पुरे साल हरा भरा रहने वाला प्लांट / श्रब कोनोकार्पस इरेक्टस या ग्रीन बटनवुड पुरे साल हरा भरा रहने वाला यह पेड़ देखने में बहोत खूबसूरत होता है और इसे लगाना बहोत आसान होता है. साल भर इसके पत्ते हरे बने रहते हैं. यह एक ऑर्नामेंटल ट्री भी है. कॉमन नाम : ग्रीन बटनवुड है इसे कोनोकार्पस के नाम से भी जानते हैं. कैटेगरी: ट्री, श्रब, पानी, अक्वाटिक प्लांट यह एक ऐसा पेड़ है जिसका रूट सिस्टम बहोत ही स्ट्रोंग होता है, यह पेड़ नदी के किनारे के कटाव को रोकने में काफी मददगार होता है. इस पेड़ को हम डेकोरेटिव प्लांट की तरह भी लगा सकते हैं. इसको मेन्टेन करना बहोत आसान होता है. यह बहोत ही तेजी से ग्रोथ करता है, इसको ट्रिम भी कर सकते हैं चार से पांच दिन में ३ से ४ इंच तक बढ़ जाता है, इसको 10 से १५ दिन में एक बार पानी देंगे तो भी यह Survive कर लेता है. यह नार्मल ४ मीटर से लेकर २० मीटर तक बढ़ सकता है और इसका तना बीस सेंटीमीटर तक हो सकता है. इस पेड़ को सजावट यानी की ओरनामेंटल के साथ साथ जमीन के कटाव को रोकने के लिए बड़ी...
green leaf indoor plants, green vegetables, terrace gardening, oxygen plant, garden, garden maintenance, healthy plant, house plant fertilizer, plant care, indoor plant care, evergreen shrub, evergreen plant, houseplants diseases or disorders, types of indoor plants, small indoor plants, best indoor plants, plant low light, indoor house plants, best easiest indoor houseplants
Comments
Post a Comment