Skip to main content

Palak Khane se Hone Wale Fayede Jankar Rah Jayenge Dang


पालक खाने से होने वाले फायेदे


हरी सब्जी में पालक मेन सब्जी मानी जाती है, यह सबसे ज्यादा खाई जाने वाली मुख्य सब्जी है. पालक को आप कच्चा, सब्जी, सलाद और सूप बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके पत्ते हरे और तकरीबन ४ से ६ इंच तक लम्बे हो सकते हैं. आर्गेनिक पालक के पत्ते थोडा साइज़ में छोटे हो सकते हैं.  स्वाथ्य की दृस्टि से पालक अत्यंत उपयोगी है, सर्वसुलभ और सस्ता है  और इसे घर पर उगाना आसान होता है, हम छत पर गमलों में भी उगा सकते हैं. आइये देखते हैं पालक में कौन कौन से विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं...


पालक में मौजूद विटामिन एवं मिनरल्स :

मुख्यतः पालक में विटामिन सी, के, मैग्नीशियम, मॅग्नीज़  और आयरन पर्याप्त मात्रा में होता है।  आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए, ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने के लिए और ब्लूडप्रेसर को मेंटेन रखने के लिए पालक खाना बहोत ज़रूरी होता है। 

पालक खाने से स्वास्थ्य के लिए फायदे :

शरीर के हड्डियों को मज़बूत करना: कैल्शियम से हड्डियां मज़बूत होती हैं यह तो आप सभी जानते होंगे।  दूध के अलावा पालक में कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।  
आँखों के रोशनी को बढ़ाना: विटामिन ए आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए बहोत फायदेमंद होता है पालक में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए होता है। 
इम्यून सिस्टम का मजबूत होना: पालक खाने से शरीर में संक्रमण का खतरा कम हो जाता है और आप बीमारी से बचे रहते हैं क्यूँ कि इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट होता है। 
शरीर को ऊर्जा प्रदान करना:  पालक में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम नामक पोषक तत्त्व होता है, यह तत्त्व शरीर को ऊर्जा देता है तथा इसके सेवन से थकान की समस्या नहीं होती है। 

पालक की सब्जी में एक तरह का क्षार पाया जाता है जो शोरे के सामान होता है, इसके अलावां फैट पदार्थ  5.5 प्रतिशत पाए जाते हैं।  पालक में लोहा काफी मात्रा में पाया जाता है इसके अलावां सोडियम, क्लोरीन, फास्फोरस, खनिज लवण, प्रोटीन आदि मुख्य हैं। 

पालक को छत पर कैसे उगाये जानने के लिए लिंक को क्लिक करें :





Comments

Popular posts from this blog

Conocarpus Tree | Conocarpus Erectus | Evergreen Shrub

पुरे साल हरा भरा रहने वाला प्लांट / श्रब कोनोकार्पस  इरेक्टस या ग्रीन बटनवुड  पुरे साल हरा भरा रहने वाला यह पेड़ देखने में बहोत खूबसूरत होता है और इसे लगाना बहोत आसान होता है.  साल भर इसके पत्ते हरे बने रहते हैं. यह एक ऑर्नामेंटल ट्री भी है. कॉमन नाम : ग्रीन बटनवुड है इसे कोनोकार्पस के नाम से भी जानते हैं.  कैटेगरी: ट्री, श्रब, पानी, अक्वाटिक प्लांट  यह एक ऐसा पेड़ है जिसका रूट सिस्टम बहोत ही स्ट्रोंग होता है, यह पेड़ नदी के किनारे के कटाव को रोकने में काफी मददगार होता है.    इस पेड़ को हम डेकोरेटिव प्लांट की तरह भी लगा सकते हैं. इसको मेन्टेन करना बहोत आसान होता है.  यह बहोत ही तेजी से ग्रोथ करता है, इसको ट्रिम भी कर सकते हैं चार से पांच  दिन में ३ से ४ इंच तक बढ़ जाता है, इसको 10 से १५ दिन में एक बार  पानी देंगे तो  भी यह Survive कर लेता है. यह नार्मल ४ मीटर से लेकर २० मीटर तक बढ़ सकता है और इसका तना बीस सेंटीमीटर तक हो सकता है.  इस पेड़ को सजावट यानी की ओरनामेंटल के साथ साथ जमीन के कटाव को रोकने के लिए बड़ी...

Black Pepper Farming in India - काली मिर्च की खेती भारत में

काली मिर्च - Kali Mirch (Black Pepper)   विश्व व्यापार में काली मिर्च का महत्वपूर्ण स्थान रहा है , और बना भी रहेगा. इसमें इतनी शक्ति थी   कि इसने विश्व के इतिहास को ही बदल डाला. पश्चिम से जितनी भी समुद्री यात्राएं हुई हैं वे सब मसालों के खोज के लिए की गयीं थीं. भारत ही एक ऐसा देश था जहाँ अनादिकाल से इसका उत्पादन होता रहा है जिसके कारण हमारे व्यापारिक सम्बन्ध अरबों , यहूदियों ,  रोम के साम्राज्य तथा चीन   से बने हुए थे. काली मिर्च को काला सोना भी कहा जाता था और सोने के बदले जहाज़ों में अन्य मसालों के साथ लद कर रोम तक जाया करता था. वहां से अरब, यूरोप के अन्य देशों को भेजा जाता था. कहते हैं भारत से लम्बे समय तक चले काली मिर्च की खरीदी से रोम का गोल्ड का भंडार ख़त्म सा   हो चला था. दक्षिण   भारत के तटीय नगरों/क्षेत्रों से अब तक प्राप्त रोमन  गोल्ड मुद्राओं के अनेकों जखीरे इस बात की पुष्टि   करते प्रतीत   होते   हैं. आज इंडिया के अलावा वर्ल्ड में काली मिर्च पैदा करने वाले देश जिनका प्रोडक्शन 2016 म...

अंजीर खाने के फायेदे | Fig fruit Benefits | Ancient Fruit Fig (Anjeer)