जब हम पल्यूशन के बारे में सोचते हैं, तो हमें लगता है की यह सब बाहर के बारे में है, हम सोचते हैं की हम इमारत के अंदर सुरक्षित हैं। जबकि
कई रिसर्च से यह पता चला है कि मॉडर्न बंद इमारते सड़को से 10-15 गुना अधिक पोल्यूटेड हैं, लिविंग एरिया के आसपास कई रासायनिक एजेंट मौजूद हैं, जो हमारे स्वस्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं.
आधुनिक निर्माण तकनीकी में आर्टिफीसियल मैटेरियल्स का
इस्तेमाल, ख़राब वेंटिलेशन का होना, कई बार उपयोग किये जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स,
फ्लोर ये सभी पल्यूशन बढाने का काम करते हैं... जिसे साइंस की
भाषा में एसबीएस (सिक बिल्डिंग सिंड्रोम) के नाम से जाना जाता है.
बदलते लाइफस्टाइल में सेहतमंद रहना बहुत जरूरी है.
खुद को सेहतमंद रखने के लिए अच्छी डाइट, साफ-सफाई ही नहीं बल्कि आस-पास का वातावरण भी शुद्ध होना चाहिए. खासकर हमें शुद्ध और ठंडी
हवा की जरूरत होती है, जो शरीर की गर्मी को दूर करने के साथ-साथ स्वास्थ्य
को भी बनाएं रखें.
नासा के साइंटिस्ट कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताते
हैं जिन्हें हम आम तौर पर हाउसप्लांट के रूप में उपयोग करते हैं, जो की फॉर्मलडीहाईड, ट्राईक्लोरोइथीलीन,
बेंजीन और हवा में मौजूद अन्य प्रदूषक को हटाने यानी की एयर
को detoxify करने और हमारे लिए इनसे रहित
सांस लेने वाली ऑक्सीजन प्रदान करने में काफी प्रभावी होते हैं।
पौधों के
बारे में जानने से पहले हम इन नुकसान करने वाले केमिकल के बारे में थोडा समझ लेते
हैं....
फॉर्मलडीहाईड : यह एक कलरलेस स्ट्रोंग स्मेलिंग
वाला गैस ही जिसका इस्तेमाल बिल्डिंग बनाने वाले मैटेरियल्स और कई घरेलु प्रोडक्ट्स
में पाया जाता है जैसे : प्रेस वुड
प्रोडक्ट – प्लाईवुड, फाइबर बोर्ड, चिपकाने वाले केमिकल्स, और इंसुलेशन हो सकते हैं.
ट्राईक्लोरोइथीलीन यह
एक कलरलेस तरल पदार्थ होता है जिससे फर्नीचर, मेटल, आदि का साफ सफाई किया जाता है, यह इतना पावरफुल होता है के इनके संपर्क में आने पर चक्कर आने लगता
है.
बेंजीन : बेंजीन कलरलेस, मीठी गंध वाला लिक्वीड होता है जो
कैंसर पैदा करता है, और यह रबर, गोंद और
प्लास्टिक मटेरियल में मिला होता है, जिसका असर हमारी सेहत पर धीरे धीरे होता है.
आइए जानते हैं प्रदूषण हटाने वाले पौधे कौन से है जो
दूषित हवा को शुद्ध करते हैं।
Sansevieria
genus: इसे हम स्नैक प्लांट के नाम से भी जानते हैं...
संसेविरिया के पौधे बाथरूम और ऑफिस के लिये
सबसे उपयुक्त है क्योंकि यह कम रौशनी और नम इलाकों
में भी जीवित रह सकता है. यह फॉर्मलडीहाईड को फ़िल्टर करता है. जो की आमतौर पर व्यक्तिगत देखभाल
में इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट्स में पाया जाता है.
यह नासा द्वारा पहचाने जाने वाले टॉप
एयर purifying पौधों में से एक है. इनकी ७० प्रजातियाँ हैं जिसमे
से कुछ प्लांट्स के बारे में हम जानेगें....
a.
Sansevieria Typical : संसेविरिया टिपिकल
b.
Black Gold – Vipers bowstring hemp संसेविरिया
ब्लैक गोल्ड
c.
Sansevieria hahnii – संसेविरिया हहनी
d.
Sansevieria Cylindrical – संसेविरिया सिलिन्द्रिकल
e.
Robusta – रो बूस्टा
f.
Twisted Sister
g.
Futura Superba फुतुरा
सुपरबा
h.
Cleopatra
क्लेओपत्रा
i.
Parva – परवा
j. मेटालिका
संसेविरिया के पौधे होम डेकोर के लिये सबसे बेस्ट माने जाते
हैं, हर एक वेराइटी अपना एक अलग रंग और रूप के लिये पहचाना जाता है.
2. पीस लिली :
नासा के शोध के अनुसार पीस लिली फॉर्मलडीहाईड, बेंजीन और ट्राईक्लोरोइथीलीन से छुटकारा पाने के लिए बहुत
अच्छी मानी जाती है. यह साँस लेने की जगह की हवा को साफ करने के मामले में सबसे
अधिक उत्पादक में से एक माना जाता है . यह पौधा अन्य पौधों से भी अलग दिखता है और
इसके सबसे ऊपर का भाग सांप के हुड की तरह खड़ा होता है.
३. Golden Pothos या मनी
प्लांट
यह तेजी से बढ़ने वाला पौधा है
और लटकते गमलों पर सबसे अच्छा दिखता है , गोल्डन पोथोस फॉर्मलडीहाईड के फैलने के खिलाफ मदद करता
है, यह अँधेरे में रखे जाने पर भी हरा रहता है.
4. ऐरेका पाम :
यह पौधा लगभग ३-5 फीट की ऊंचाई
तक बढ़ता है. उन्हें उतनी रोशनी भी काफी है जीतनी की खिड़की से अन्दर आती है और ये
कम पानी में भी जीवित रह लेते हैं. इनडोर पौधों के रूप में ये बहुत बढ़िया पौधा है.
ये हवा से जाइलिन और टोल्युन फ़िल्टर करने में मदद करते हैं और एक प्रभावी
ह्युमिडिफायर के रूप में भी काम करता है.
Bamboo पाम :
यह छायादार घर में जीवित रह
सकता है, यह बेंजीन और ट्राईक्लोरोइथीलीन जैसे प्रदुषण
को फ़िल्टर करता है और फर्नीचर से निकलने
वाले पोलुसन फॉर्मलडीहाईड और ट्राईक्लोरोइथीलीन को भी फ़िल्टर करता है. इसलिए इन्हें फर्नीचर के आसपास के स्थानों में रख सकते
हैं .
English Ivy:
यह हवा में मौजूद सूक्ष्म जीव
को फैलने से रोकता है जो की विशेष रूप से टूथब्रश में पाया जाता है और बाथरूम के
पास रखा जाता है . यह सफाई करने वाले उत्पादों में पाए गये फॉर्मलडीहाईड के खिलाफ भी मदद करता है .
Weeping fig:
यह पत्तेदार पौधा लम्बे समय तक जीवित
रहता है, यह अद्भूत परिणाम प्रदान करता है. यह परदे, कालीन और फर्नीचर से निकलने
वाली धूल के खिलाफ मदद करता है और हवा को फ़िल्टर करने के साथ साथ रूम को ठंडा रखने
में मदद करता है. वीपिंग फिग को बड़े होने में समय लगता है.
For more details please click link:
Comments
Post a Comment