जब हम पल्यूशन के बारे में सोचते हैं , तो हमें लगता है की यह सब बाहर के बारे में है , हम सोचते हैं की हम इमारत के अंदर सुरक्षित हैं। जबकि कई रिसर्च से यह पता चला है कि मॉडर्न बंद इमारते सड़को से 10-15 गुना अधिक पोल्यूटेड हैं, लिविंग एरिया के आसपास कई रासायनिक एजेंट मौजूद हैं , जो हमारे स्वस्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. आधुनिक निर्माण तकनीकी में आर्टिफीसियल मैटेरियल्स का इस्तेमाल, ख़राब वेंटिलेशन का होना, कई बार उपयोग किये जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स, फ्लोर ये सभी पल्यूशन बढाने का काम करते हैं... जिसे साइंस की भाषा में एसबीएस (सिक बिल्डिंग सिंड्रोम) के नाम से जाना जाता है. बदलते लाइफस्टाइल में सेहतमंद रहना बहुत जरूरी है. खुद को सेहतमंद रखने के लिए अच्छी डाइट , साफ-सफाई ही नहीं बल्कि आस-पास का वातावरण भी शुद्ध होना चाहिए. खासकर हमें शुद्ध और ठंडी हवा की जरूरत होती है , जो शरीर की गर्मी को दूर करने के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी बनाएं रखें. नासा के साइंटिस्ट कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं जिन्हें हम आम तौर पर हाउसप्लांट के रूप में उपयोग करते हैं , ...